हिन्दू शास्त्र कहते हैं की प्रभु हमेशा ही भक्त के आधीन होते हैं,जब जब भक्तों ने आर्त पुकार की है प्रभु ने बिनती अवश्य ही स्वीकार की है और भक्तों को निहाल किया है, ममतामयी श्री राधे माँ पिछले कुछ दिनों से अपने भक्तो की विनम्र प्रार्थना पर पंजाब के दौरे पर हैं,जहाँ उन्होंने कुछ भक्तो के घर अपने पावन चरण कमल रखने की असीम कृपा की है , ऐसे ही Chief parliament secretary punjab ( Food Civil Supplies & Consumer affairs) श्री अरूणेश शाकिर जी की भावपूर्ण बिनती पर, करुणामयी श्री राधे माँ जी ने अपनी दयादृष्टि रखते हुए इनके (श्री अरूणेश शाकिर ) घर परिवेश में अपनी कृपा के मोती बरसाए ,इस शुभ बेला में करीब रात ९ बजे से १ बजे तक चली देवी माँ जी की विशाल चौकी में श्री कर्मा रोपड्वाला जी और श्री मिक्की सिंह जी ने अपनी सुमधुर वाणी से मीठे मीठे भजन गाकर, माँ का गुणगान कर अपनी हाज़री भरी, और भक्तों को भाव विभोर कर दिया!
१२ अप्रैल को हुई भव्य और दिव्य शोभा यात्रा में तो देवी माँ जी ने खुल्ले दर्शन दिए ही थे पर माँ भगवती और श्री राधे माँ जी की कृपा से अरूणेश जी के द्वारा आयोजित इस विशाल चौकी में मुकेरियां वासियों ने फिर से इक बार ममतामयी श्री राधे माँ जी के दिव्य दर्शन पा कर देवी माँ जी की जय जयकार की और खुद को निहाल किया!




1 comment:
Jmd we all love u
Post a Comment