Wednesday, May 22, 2019

Radhe Maa Not Named As Accused in Dowry Harrasment Case

MUMBAI: Radhe Maa, who was questioned last year in connection with a dowry harassment complaint filed by a woman, has not been named as an accused in the case, a senior police officer said today.

Radhe Maa, has not been named in the charge sheet submitted by the Kandivali police in a local court.

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

Radhe-Maa

"Since we haven't found any evidence against Kaur, she has not been named as an accused in the case," the officer said.

However, six others persons, including the complainant woman's husband and in-laws, have been made accused in the case, police said.

The charge sheet was filed about 10 days back, the officer added.

A 32-year-old woman had last year filed a complaint of domestic violence and dowry harassment against her in-laws and Radhe Maa. She alleged that the 'Radhe Maa' instigated her in-laws, who have been her followers for last several years.

Later, Radhe Maa was questioned by police in connection with the case where she denied all allegations against her.

Wednesday, May 15, 2019

Mohini Ekadashi || मोहिनी एकादशी की कहानी ||



मोहिनी एकादशी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-मई के महीने में पड़ने वाले 'वैशाख' के हिंदू महीने में शुक्ल पक्ष के दौरान पड़ता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, माना जाता है कि समुद्र मंथन के बाद, अमृत पाने के लिए राक्षसों और देवताओं के बीच विवाद हुआ था। दानवों को अमृत प्राप्त करने की तीव्र इच्छा थी, इसलिए भगवान विष्णु ने राक्षसों को विचलित करने के लिए खुद को मोहिनी के रूप में प्रच्छन्न कर लिया, ताकि राक्षसों को अमृत प्राप्त ना हो भगवान विष्णु ने फिर देवताओं को अमृत सौंप दिया जिसे ​​पीने के बाद, देवता अमर हो गए और बाद में, इस दिन को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाने लगा। विष्णु पुराण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति मोहिनी एकादशी पर व्रत का पालन करता है, तो वह मोह के बंधनों से मुक्ति पाता है। साथ ही, व्यक्ति वृत्ति के सभी पापों से मुक्त हो जाता है।

Mohini Ekadashi falls on the Ekadashi (11th day) during the Shukla Paksha (the bright fortnight of moon) in the Hindu month of ‘Vaisakha’ that falls during the months of April-May, according to the Gregorian calendar. According to Hindu mythology, it is believed that after the Samudra Manthana, a dispute took place between the demons and the Gods to get the nectar. Demons had a strong desire to acquire the nectar so Lord Vishnu disguised himself as Mohini to distract the demons so that demons don’t acquire the nectar and handed over the nectar to the Gods. After drinking the nectar, gods became immortal and subsequently, the day began to be celebrated as Mohini Ekadashi. According to Vishnu Puran, if a person follows a fast on Mohini Ekadashi, he gets liberation from the bonds of attachment. Also, the person gets rid of all sins of Vritta.

For any medical and educational help, we are a helping hand. For more information, visit our website at www.radhemaa.com or contact sevadaar Nandi Babaji - 9820969020

Tuesday, May 14, 2019

Shri Radhe Maa - Bag Donation

India is a country with a population of more than 1.3 billion and only and one-third of them can read. Rapidly growing population, shortages of teachers, books, and basic facilities, and insufficient public funds to cover education costs are some of the nation’s toughest challenges. Education is an important aspect of life for achieving success in life. Education is important to live with happiness & prosperity and also empowers minds to be able to conceive good thoughts and ideas. The Underprivileged children of India need our help as living under above mentioned circumstances, the children got exposed to the harsher realities of life.


Many organizations around the world are working towards helping and protecting the underprivileged. Many have come up with initiatives for promoting education. These type initiatives are launched every day and people around the world are working hard towards making the world a better place. Shri Radhe Guru Maa Charitable Trust is one such an organization who has been working for 27 years towards the betterment of underprivileged people. Radhe Maa has inspired a countless number of followers in the country and abroad to share what they have with the less fortunate through health camps, and donations of books, medicines and clothes.


Every individual at Shri Radhe Guru Maa Charitable Trust believes in personal responsibility for the moral transformation of the society through generous love and service. Shri Radhe Maa continuously organizes numerous donation camps and support initiatives for underprivileged people.


Radhe Maa’s vision is to break the vicious cycle of poverty and social isolation and to restore hope for a better future. She has set up many donation camps for underprivileged people where they are given free food, free clothes, free books, etc.


Radhe Maa firmly believes that every individual should get every opportunity to study. Her beliefs are the primary reasons which led her to initiate many initiatives and donation camps where kids were given books, bags, and food to the children.



Shri Radhe Maa organized a bag donation camp for the underprivileged kids. She personally handed over the bags to the kids. Radhe Maa also blessed the children with blessings and wished them all the best for their future.


Children were enjoying and playing with Radhe Maa after which she blesses everyone for their future. 


Radhe Maa believes “God gives us an opportunity to serve him by serving humanity”.


Every initiative by Radhe Maa has taken her one step towards her vision of breaking the vicious cycle of poverty and social isolation and to restore hope for a better future.


For medical and educational help, we are a helping hand. Contact Sevadaar Nandi Babaji - 9820969020 or visit our website at www.radhemaa.com



Monday, May 13, 2019

Radhe Maa Not Named As Accused in Dowry Harrasment Case

Deccan Herald, Mumbai: Radhe Maa, who was questioned last year in connection with a dowry harassment complaint filed by a woman, has not been named as an accused in the case, a senior police officer said today.
Radhe Maa, Shri Radhe Maa
Shri Radhe Maa

Radhe Maa, has not been named in the charge sheet submitted by the Kandivali police in a local court.

"Since we haven't found any evidence against Kaur, she has not been named as an accused in the case," the officer said.

However, six others persons, including the complainant woman's husband and in-laws, have been made accused in the case, police said.

The charge sheet was filed about 10 days back, the officer added.

A 32-year-old woman had last year filed a complaint of domestic violence and dowry harassment against her in-laws and Radhe Maa. She alleged that the 'Radhe Maa' instigated her in-laws, who have been her followers for last several years.

Later, Radhe Maa was questioned by police in connection with the case where she denied all allegations against her.

She was also granted interim pre-arrest bail by the Bombay High Court in the case.


Source: https://www.deccanherald.com/content/556146/radhe-maa-not-named-accused.html

Radhe Maa Not Named As Accused in Dowry Harrasment Case

Times Now News, Mumbai: Radhe Maa, who was questioned last year in connection with a dowry harassment complaint filed by a woman, has not been named as an accused in the case, a senior police officer said today.

Radhe Maa, has not been named in the charge sheet submitted by the Kandivali police in a local court.
Radhe Maa, Shri Radhe Maa
Shri Radhe Maa
"Since we haven't found any evidence against Kaur, she has not been named as an accused in the case," the officer said.

However, six others persons, including the complainant woman's husband and in-laws, have been made accused in the case, police said.

The charge sheet was filed about 10 days back, the officer added.

A 32-year-old woman had last year filed a complaint of domestic violence and dowry harassment against her in-laws and Radhe Maa. She alleged that the 'Radhe Maa' instigated her in-laws, who have been her followers for last several years.

Later, Radhe Maa was questioned by police in connection with the case where she denied all allegations against her.

She was also granted interim pre-arrest bail by the Bombay High Court in the case.


Source: https://www.timesnownews.com/india/article/radhe-maa-not-named-as-accused-in-dowry-harassment-case/45492

Saturday, May 4, 2019

संतोषी माता की कहानी | Santoshi Mata ki kahani |


एक बुढ़िया के के सात बेटे थे। छः बेटे कमाते थे और सातवां बेटा नहीं कमाता था। बूढ़ी माँ कमाने वाले बेटों के लिए भोजन बनाकर उन्हें खिलाती और बची हुई झूठन सातवें बेटे को दे दिया करती थी। बेटे को यह पता नहीं था।

उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। उसे विश्वास नहीं हुआ। छुपकर देखा तो उसे पता चला की यह सच था। उसे बड़ा दुःख हुआ। माँ के खाना खाने बुलाने पर वह बोला – मैं यह खाना नहीं खाऊंगा। परदेस जाकर कमाई करूँगा।
माँ बोली – कल जाता हो तो आज ही चला जा। यह सुनकर वह तुरंत घर से निकल गया।
रास्ते में पत्नी से मिला। वह गोबर से कंडे बना रही थी। बोला – मैं परदेस जा रहा हूँ कुछ समय बाद लौटूंगा। तुम अपना धर्म का पालन करते हुए ध्यान से रहना।
वह बोली आप मेरी चिंता ना करें। मुझे भूलना मत और मुझे अपनी कुछ निशानी दे दो। उसे देखकर मैं समय बिता लूँगी। उसने उसे अपनी अंगूठी दे दी और चल पड़ा।  
एक बड़े शहर में बड़ी दुकान देखकर उसने काम माँगा। वहां जरुरत थी इसलिए सेठ ने उसे काम पर रख लिया। उसने दिन रात मेहनत की। सेठ उसे तरक्की देता गया।
कुछ ही समय में अपनी मेहनत और लगन से उसने सेठ का विश्वास इतना जीत लिया की सेठ ने उसे अपना पार्टनर बना लिया। कुछ समय बाद सारा काम उसे सौंप कर सेठ यात्रा पर निकल गया। अब वह खुद बड़ा सेठ बन चुका था।
उधर उसकी पत्नी पर बड़े जुल्म हो रहे थे। घर के सभी लोग उससे दिन भर काम करवाते। जंगल में लकड़ी लाने भेजते। भूसे की रोटी खाने को देते। नारियल के कटोरे में पानी पिलाते।
एक दिन जंगल जाते समय उसने रास्ते में कुछ औरतों को संतोषी माता का व्रत करते देखा। कथा कहते हुए सुना। उसने पूछा की यह व्रत कैसे करते है , और इसे करने से क्या होता है।  
उनमे से एक औरत ने बताया कि यह संतोषी माता का व्रत है। इसे करने से दरिद्रता मिटती है , मन की चिंता दूर होती है , कुंवारों को मनपसंद जीवन साथी मिलता है , रोग दूर होते है , हर प्रकार का सुख  प्राप्त होता है।
इसे करने के लिए अपनी सुविधा और शक्ति  के अनुसार गुड़ चना खरीद लेना। हर शुक्रवार व्रत करना और कथा कहना या सुनना। जब तक कार्य सिद्ध नहीं हो जाता बिना क्रम तोड़े व्रत करना।
कथा सुनने वाला कोई ना मिले तो दीपक को सामने रखकर कथा कहना। कार्य सिद्ध होने पर उद्यापन करना। उद्यापन में अढ़ाई सेर खाजा , उतनी ही खीर और उतना ही चने का साग बनाना।
आठ लड़कों को भोजन कराना। लड़के परिवार के ही हो तो अच्छा नहीं तो पड़ोस से भी बुला सकते हैं। भोजन कराकर व केला आदि फल देकर विदा करना। खट्टे फल नहीं देना।
उस दिन घर में कोई खटाई ना खाये।  
सारी विधि जानकर उसने गुड़ चने खरीद लिए। रास्ते में संतोषी माता के मंदिर में भोग लगाकर याचना करने लगी – माँ मुझे व्रत के नियम कायदे नहीं पता। मैं शुक्रवार का व्रत निष्ठां से करुँगी , मेरा दुःख दूर करना।
एक शुक्रवार बीता ,दूसरे शुक्रवार को पति का पत्र आया ,तीसरे शुक्रवार पति के भेजे रूपये आ गए। परन्तु सब घर वाले ताना मारने से नहीं चूकते।
दुखी होकर माता के मंदिर में प्रार्थना करने लगी – माँ मुझे पैसा नहीं चाहिए। मुझे अपने स्वामी के दर्शन करने हैं। माता ने उसे आशीर्वाद देकर कहा – तेरा पति जल्दी ही आएगा। वह बहुत खुश हुई।
परदेस में उसके पति के पास बिल्कुल समय नहीं था। दिनभर व्यस्त रहता था। माँ संतोषी ने उसके सपने में आकर उसे बताया कि उसकी पत्नी बहुत दुखी है। उसे उसके पास जाना चाहिए। उसे पत्नी की बहुत चिंता होने लगी। दुकान बेचकर पत्नी के लिए कपड़े , गहने और ढ़ेर सारा पैसा लेकर रवाना हो गया। 
बहु जंगल से लकड़ी काटकर लौट रही थी तब उसने धूल का गुबार उठते देखा। माता ने उसे बताया की उसका पति आ रहा है। वह घर माँ के पास जा रहा है।
इसलिए वह भी घर जाये और चौक में लकड़ी का गट्ठर डाल कर आवाज लगाये – लो सासुजी लकड़ी का गट्ठर , भूसी की रोटी दो , नारियल के खोखे में पानी दो ,आज कौन मेहमान आया है। उसने ऐसा ही किया।
आवाज सुनकर उसका पति बाहर आया और अंगूठी देखकर व्याकुलता के साथ माँ से पूछा की ये कौन है ? माँ बोली ये तेरी बहु है। दिन भर घूमती रहती है। भूख लगे तो यहाँ आकर खाना खा लेती है। काम कुछ करती नहीं है।  तुझे दिखाने के लिए नाटक कर रही है।
उसे विश्वास नहीं हुआ और माँ से चाबी लेकर ऊपर वाली मंजिल के कमरे में अपनी पत्नी के साथ चला गया। कमरे को महंगे सामान से सजा कर महल जैसा बना दिया। दोनों सुख से रहने लगे।  
बहु में अपने पति से कहा – मुझे माता का उद्यापन करना है। पति ने स्वीकृति दे दी। ख़ुशी से माता के उद्यापन की तैयारी करने लगी। जेठानी के बच्चों को खाने का न्योता दिया।
उसका उद्यापन बिगड़ने के लिए जेठानी ने बच्चों से कहा की तुम खटाई मांगना। बच्चों ने वैसा ही किया पर उसने खटाई देने से मना कर दिया तो बच्चों ने पैसे मांगे जो उसने दे दिए।
बच्चों ने खटाई खरीद कर खा ली। माता क्रुद्ध हो गई। सिपाही आये और उसके पति को अपने साथ ले गए। जेठानी बोली चोरी करके पैसे इकट्ठे किये है। इसलिए सिपाही पकड़कर ले गए।
बहु रोती बिलखती माता के मंदिर गई। माँ ने कहा तुमसे भूल हुई यह उसी का परिणाम है। बहु क्षमा मांग कर बोली में फिर से उद्यापन करुँगी और अब ऐसी भूल नहीं होगी। मेरे पति को वापस बुलाओ।
माता ने कहा वह रास्ते में आता हुआ मिल जायेगा। उसका पति रास्ते में मिला और कहने लगा इतना धन कमाया है उसका टेक्स भरने गया था। सिपाही इसी कारण आये थे। बहु ने चैन की साँस ली।
शुक्रवार आने पर फिर से उद्यापन की तैयारी कर ली। इस बार जेठानी के बच्चों को नहीं बुलाया। पंडित के बच्चों को बुलाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराया और केले देकर विदा किया। माता बहुत प्रसन्न हुई।
कुछ समय बाद उसे बहुत सुन्दर पुत्र प्राप्त हुआ। पुत्र को लेकर रोजाना माता के मंदिर जाती थी। एक दिन माता ने सोचा आज मैं इसके घर जाकर देखती हूँ।   
माता ने भयानक रूप अपनाया। गुड़ और चने से सना मुख , सूंड जैसे होंठ जिन पर मक्खियां भिनभिना रही थी। दहलीज पर पांव रखते ही उसकी सास चिल्लाने लगी।
अरे देखो कोई चुड़ैल आ गई है। इसे भगाओ नहीं तो किसी को खा जाएगी। घर के सब लोग डर गए और चिल्लाने लगे। घर के खिड़की दरवाजे बंद कर दिए। छोटी बहु देखते ही पहचान गई।
प्रसन्न होकर बोली – आज मेरी माता जी मेरे घर आई हैं। सास से बोली माँ जी डरो मत ये वही संतोषी माता जी हैं जिनकी मैं पूजा करती हूँ और जिनका व्रत रखती हूँ। यह कह कर उसने घर के सब खिड़की दरवाजे खोल दिए ।
सभी लोग माँ के चरणों में गिर गए । कहते हैं – माँ , हम अज्ञानी हैं। आपका व्रत भंग करके हमने जो अपराध किया है उसके लिए हमें क्षमा करो। माँ ने सभी को क्षमा करके कुशल मंगल का आशीर्वाद दिया और प्रेम पूर्वक रहने की सीख दी। सब आनंद से रहने लगे।
बहु को जैसा फल दिया संतोषी माँ सबको वैसा ही दे। जो यह कहानी पढ़े ,उसका मनोरथ पूर्ण हो।
For medical and educational help, we are a helping hand. For more info, visit us at www.radhemaa.com
                                                                                                                                               Source:http://bit.ly/2V2nHZ0

Friday, May 3, 2019

दहेज प्रताड़ना के मामले में राधे मां का नाम आरोपपत्र में नहीं – Dainik Bhaskar

पुलिस को जांच के दौरान सुखविंदर कौर पर लगाए आरोप को साबित करने वाले सबूत नहीं मिले हैं।

RadheMaa, ShriRadheMaa, ShriRadheMaaOceanOfKindness
दहेज प्रताड़ना के मामले में राधे मां का नाम आरोपपत्र में नहीं – Dainik Bhaskar
मुंबई| सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां को बोरीवली कोर्ट में दहेज प्रताड़ना के मामले के दायर आरोपपत्र में आरोपी ही नहीं बनाया गया है। करीब 10 दिन पहले दाखिल आरोपपत्र में राधे मां का नाम गायब होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
इससे पुलिस जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांदिवली के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने आरोपपत्र में सुखविंदर कौर का नाम नहीं होने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि आरोपपत्र में शिकायतकर्ता महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों का नाम शामिल है। पुलिस को जांच के दौरान सुखविंदर कौर पर लगाए आरोप को साबित करने वाले सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में सुखविंदर कौर से पूछताछ भी की थी।

Source: https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/MH-MUM-OMC-radhe-maa-dowry-case-in-mumbai-news-hindi-5366317-NOR.html




Tags: Radhe Maa, About Radhe Maa, Shri Radhe Maa Ocean Of Kindness

राधे मां दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपी नहीं – Nav Bharat Times

राधे मां को दहेज प्रताडना के मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। इस मामले में पिछले वर्ष पुलिस ने राधे मां से पूछताछ की थी। पुलिस के एक …

RadheMaa, ShriRadheMaa, ShriRadheMaaOceanOfKindness
राधे मां दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपी नहीं - NavBharat Times
राधे मां को दहेज प्रताडना के मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। इस मामले में पिछले वर्ष पुलिस ने राधे मां से पूछताछ की थी। पुलिस के एक ...

राधे मां को दहेज प्रताडना के मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। इस मामले में पिछले वर्ष पुलिस ने राधे मां से पूछताछ की थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कांदीवली पुलिस ने लोकल कोर्ट में जो आरोपपत्र दाखिल किया है उसमें सुखविन्दर कौर उर्फ राधे मां का नाम नहीं है। अधिकारी ने कहा कि 'चूंकि हमें कौर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है, इसलिए उसे मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है'।

पुलिस का कहना है कि हालांकि इस मामले में शिकायत करने वाली महिला के पति और ससुराल वालों सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपपत्र 10 दिन पहले दायर किया गया है।

पिछले वर्ष 32 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल के लोगों और राधे मां के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उसके ससुराल वालों को उकसाया था। बाद में पुलिस ने इस संबंध में राधे मां से पूछताछ भी की थी। हालांकि उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया था। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे अंतरिम जमानत भी दे दी थी।


Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/power-road-and-water/radhe-maa-no-accused-in-dowry-case/articleshow/53065910.cms