

ममतामयी श्री राधे माँ जी के अनन्य भक्त श्री करवाल जी ने श्री राधे माँ जी के पावन चरण कमल फगवारे की धरती पर रखने और उसको पावन करने और उनके (करवाल जी) घर में प्रवेश करने के न्म्र्निवेदन एवं आग्रह को दयालु श्री राधे माँ जी ने स्वीकार कर फगवारा में आगमन किया | .
जहाँ इन सब भक्तो ने पूरे तन मन और हर्षोउल्लास से ,पटाखों,बैंड बाजे,ढोल ताशों के साथ श्री राधे माँ जी का भव्य स्वागत किया |
इतनी भक्ति,प्रेम,उत्साह और स्वयं के लिए ये दीवानापन देख ममतामयी श्री राधे माँ जी भी भाव विभोर हो उठी और देश भर से आये अपने अनेक भक्तों पर अपनी कृपा लुटाई, इसके बाद बड़े भारी ह्रदय से उनके सभी फगवारा के भक्त फगवारा की सरहद तक छोड़ने आये तथा फिर से शीघ्र पधारने की आंसुओं भरी अर्दासें डाल श्री राधे माँ जी को विदा किया|








No comments:
Post a Comment