Mamtamai Shri Radhe Maa - 'Maa Bhagwati Jagran' - Mukerian - 11th April, 2011

ममतामई श्री राधे माँ के भक्तो के लिए कल रात 'नवरात्री की अष्टमी महामाई की विशाल चौकी' के संग बड़ी धूम धाम के साथ मनाई गयीl मुकेरियां स्थित डेरा परमहंस बाग़ के विशाल प्रांगन में माँ भक्त मास्टर सलीम, मिक्की सिंह और संजीव कोहली द्वारा माता का सुन्दर गुणगान हुआl
करीब १०.३० बजे करुणामयी 'श्री राधे माँजी' का आगमन हुआ और बैंड बाजे, आतिशबाजियों संग उनका भव्य स्वागत किया गया, अष्टमी की रात 'देवी माँजी' ने अपने दुर्लभ और दिव्य दर्शन देकर भक्तो की नवरात्री सफल कर दीl


करीब १०.३० बजे करुणामयी 'श्री राधे माँजी' का आगमन हुआ और बैंड बाजे, आतिशबाजियों संग उनका भव्य स्वागत किया गया, अष्टमी की रात 'देवी माँजी' ने अपने दुर्लभ और दिव्य दर्शन देकर भक्तो की नवरात्री सफल कर दीl
No comments:
Post a Comment