Friday, February 8, 2019

क्यों की जाती है सर्वप्रथम गणेशजी की ही पूजा

www.radhemaa.com

किसी भी मंगल कार्य को करने से पहले भगवान् गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. भगवान् गणेश की ही सर्वप्रथम पूजा किये जाने का कारण जानने के लिए पढ़िए यह लेख.
श्री गणेश के समतुल्य और कोई देवता नहीं हैं. इनकी पूजा किये बिना कोई भी मांगलिक कार्य, अनुष्ठान या महोत्सव की शुरुआत नहीं की जा सकती. गणेश जी, शिव भगवान एवं माता पार्वती की संतान हैं, इन्हें विघ्नहर्ता, भक्तों का दुःख दूर करने वाले, विद्या, बुद्धि व तेज़ बल प्रदान करने वाले के रूप में जाना जाता है.
शास्त्रों व पुराणों के अनुसार गणेश पूजन के लिए बुधवार का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है. गणेश जी को लगभग 108 से भी अधिक नामो से जाना जाता है. किसी भी मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी की पूजा करना भारतीय संस्कृति में शुभकारी बताया गया है. ऐसा माना गया है कि सर्वप्रथम किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले यदि गणेश पूजन किया जाता है तो वह कार्य निश्चित ही सफल होता है.

For medical & educational help, we are a helping hand. For more info, visit us at www.radhemaa.com

No comments: