लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी जो यानी कि मकर संक्रांति से दो दिन पहले मनाया जाएगा. यह त्योहार पंजाबियों का है. पंजाबी लोहड़ी से ही नए साल की शुरुआत मानते हैं. इस दिन फसल की कटाई कर ताजे गेहूं की रोटियां बनाई जाती हैं और ताजा गुड़ बनाया जाता है |
मान्यता है कि लोहड़ी के त्योहार के साथ ही शीत ऋतु ख़त्म होती है और बसंत का आगमन होता है |
बसंत के आगमन के साथ ही पेड़-पौधों में नई पत्तियां और फूल आते हैं. इस दिन महिलाएं और पुरुष नगाड़े की धुन पर पंजाब का पारंपरिक नृत्य भांगड़ा करते हैं |
लोग लोहड़ी जलाकर इसमें गन्ने तिल और गुड़ की आहुति देते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य आता है |
लोहड़ी के दिन पंजाबी लोग अग्नि देवता को नई फसल भी भोग के तौर पर अर्पित करती हैं. साथ ही उनसे विनती करते हैं कि सालभर उनके खेतों की पैदावार अच्छी हो और घर में धन-धान्य की कोई कमी न हो |
For any medical and educational help, we are a helping hand. For more info visit our website on www.radhemaa.com
Source: https://bit.ly/2RqaLPO
No comments:
Post a Comment