अपनी पहली पत्नी संजना को पाने की खातिर सूर्य ने किए थे क्या-क्या जतन ?
संजना विश्वकर्मा जो कि पहले वास्तुकार थे उनकी बेटी थी।
शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव की पत्नी का नाम संध्या है और इनका एक नाम संजना भी है। संजना दक्ष प्रजापति की पुत्री हैं। यहां जानिए सूर्यदेव और उनकी पत्नी से जुड़ी खास बातें और उनके परिवार का परिचय...
सूर्य के पास आते ही इनकी पत्नी का शरीर पड़ जाता था काला |
सूर्य के शरीर से निकलने वाली तेज किरणों की आभा को सहन न कर पाने के कारण संजना का शरीर सांवला पड़ गया था। इसी सांवले शरीर के कारण संजना का नया नाम संज्ञा (संध्या) हुआ। संध्या ने तीन बच्चों सावर्णि मनु, यम और पुत्री यमुना को जन्म दिया।
संध्या के लिए सूर्य के तेज को सहन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। अपने शरीर के सांवले रंग को देख उसकी पीड़ा और अधिक बढ़ गयी। तब संध्या ने अपनी ही हमशक्ल (क्लोन) तैयार की। उस हमशक्ल का नाम संध्या ने छाया रखा।
संध्या नही चाहती थी कि ये बात सूर्य या किसी अन्य को पता चले। बिना किसी को बताए संध्या ने छाया को सूर्य के पास संध्या बनकर रहने का आदेश दे दिया।
For Medical & Educational Help, we are a helping hand. For more info, visit our website on www.radhemaa.com
Source:https://bit.ly/2CQxgn1
No comments:
Post a Comment