चंडीगढ़ में भव्य स्वागत के पश्चात अब ममतामयी श्री राधे माँ अब अपनी कर्मभूमि मुकेरियां (पंजाब ) प्रस्थान करने जा रही हैं,करुणामयी राधे माँ जी के आने का समाचार सुन मानो पंजाब की धरती फूली नहीं समां रही,देवी माँ जी के भक्त जो की इतने लम्बे समय से ममतामयी श्री राधे माँ का इंतज़ार कर रहे थे,अब उनकी प्रतीक्षा ख़त्म हुई और उनकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है ,राम नवमी के इस महोत्सव में माँ के आने का समाचार क्या मिला मानो, हवाएं भी माँ की धुन में डोलने लग गयीं हैं, फसलें मानो ख़ुशी से झूम झूम के नाच रही हैं और सारा मुकेरियां शहर श्री रा धे श्री राधे की धुन में रम गया है और राधेमय हो गया है
खानपुर,मुकेरियां में नवनिर्मित श्री राधे माँ भवन में मानो रौनकें लग गयी हैं और भवन की एक एक ईंट जय श्री राधे माँ -जय श्री राधे माँ का गुणगान कर रही हैं!
चैत्र के नवरात्रों की राम नवमी में जो की १२ अप्रैल २०११ को पड़ रही है ,इसमें करुणामयी श्री राधे माँ जी के पावन सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमे श्री राम दरबार संग अन्य कई देवी देवताओं की भव्य और दिव्य झांकियों के दर्शन होंगे, यह भव्य शोभा यात्रा शाम ४ बजे डेरा परमहंस बाग़ से आरम्भ हो कर ,अपनी निर्धारित यात्रा पूर्ण कर डेरा परमहंस बाग़ पर ही सम्पूर्ण होगी ,सारा मुकेरियां शहर तन्मयता से इस भव्य शोभा यात्रा में बढ चढ़ के भाग लेता है और देवी माँ जी के दुर्लभ और दिव्य दर्शन पाकर धन्य धन्य हो जाता है
No comments:
Post a Comment