Pages

Sunday, February 4, 2018

10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...


ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

जीवन के संहारक भगवान शिव की मन से की गई आराधना भोले बाबा को खुश करने के लिए बहुत है. इनकी पूजा में शिवलिंग अभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजें अलग-अलग महत्व रखती हैं.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

1. जल मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

2. केसर शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

3. चीनी (शक्कर) महादेव का शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

4.इत्र शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...
5. दूध शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.


6.दही पार्वतीपति को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

7.घी भगवान शंकर पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

8. चंदन शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

9. शहद भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...


10. भांग औघड़-अविनाशी शिव को भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.



No comments:

Post a Comment