Pages

Monday, April 4, 2011

Murti Sthapna at Khanpur Mukerian (Punjab)

हिंदू धर्म और शास्त्रों में जैसे दर्शनों का महत्व बताया गया है I ठीक उस ही प्रकार मंदिरों और देवालयों का भी महात्म्य बताया गया है , एक भक्त के जीवन में मंदिर बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्यूंकि किसी और जगह को छोड़ मंदिर में की गयी,भक्ति, सेवा और भजन ज़्यादा फलदायक होते हैं ,ऐसी मान्यता है की भक्त द्वारा की गयी पूजा अर्चना और भक्ति उस मंदिर के प्रांगण और वातावरण को और भी तेजस्वी एवं जागृत कर देती हैI

करुणामयी श्री राधे माँ जी के परम आशीर्वाद से उनकी कर्मभूमि खानपुर,मुकेरियां (पंजाब) में उनके ही सानिध्य में ऐसे ही एक मनमोहक,जागृत और दिव्य मंदिर की स्थापना की गयी है,मंदिर के निर्माण का परम उद्देश्य भक्तो में भागवत भक्ति,सद्भावना और प्रेम का प्रचार करना है,इस दिव्य स्थान में माँ शेरावाली सहित गणेश जी और हनुमान जी की भी मूर्तियाँ स्थापित की गयी हैं, अनगिनत भक्तों ने इस पावन मंदिर के दर्शन कर माँ का पावन आशीष पाया है I पंजाब के सुन्हेरे खेतों के बीच और सुंदर भूमि पर स्थित इस मंदिर का वातावरण इतना भक्तिमय,सौम्य और दिव्य है की मानो आप बस यहीं माँ की शरण में रुक जाएँ और रज रज माँ के दर्शन पाते रहेंI



हर वर्ष चैत्र की नवरात्रि की नवमी (राम नवमी ) में विश्व कल्याण हेतु करुणामयी श्री राधे माँ के पावन सानिध्य में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होता है, जिसमे श्री राम दरबार सहित अन्य कई देवी देवताओं की अनुपम और मनुहारी झांकियों के दर्शन किये जा सकते हैंI

No comments:

Post a Comment